राहुल गांधी की कोलार रैली 16 अप्रैल तक टली,कांग्रेस नेता शिवकुमार ने किया था अनुरोध

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कर्नाटक में कोलार रैली 16 अप्रैल तक टल गई है. शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा, ‘हमने राहुल गांधी से जनसभा को एक हफ्ते के लिए टालने का अनुरोध किया था और उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।वही आपकों बता दें कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए है।वही दूसरी तरफ बता दें कि बीजेपी भी इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दिया है।दरअसल बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी अपना किला बचाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहती है।हालांकि, विधानसभा चुनाव संबंधी काम और उम्मीदवारों के चयन के कारण पार्टी नेताओं ने उनसे इस कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए टालने का अनुरोध किया। शिवकुमार ने कहा, हमने राहुल गांधी से जनसभा एक सप्ताह तक टालने का अनुरोध किया था और उन्होंने अपनी सहमति दे दी। गांधी और सभी नेता कोलार में जय भारत कार्यक्रम के लिए 16 अप्रैल को आएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा सदस्यता से अयोग्यता के बाद कोलार में गांधी की यह पहली जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि गांधी की लोकसभा सदस्यता से अयोग्यता लोकतंत्र का अपमान है।
शिवकुमार ने कहा,सात लाख से अधिक मत हासिल कर जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना पूरे लोकतंत्र का अपमान है।