राहुल गांधी की कोलार रैली 16 अप्रैल तक टली,कांग्रेस नेता शिवकुमार ने किया था अनुरोध

 राहुल गांधी की कोलार रैली 16 अप्रैल तक टली,कांग्रेस नेता शिवकुमार ने किया था अनुरोध
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कर्नाटक में कोलार रैली 16 अप्रैल तक टल गई है. शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा, ‘हमने राहुल गांधी से जनसभा को एक हफ्ते के लिए टालने का अनुरोध किया था और उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।वही आपकों बता दें कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए है।वही दूसरी तरफ बता दें कि बीजेपी भी इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दिया है।congress protestsदरअसल बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी अपना किला बचाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहती है।हालांकि, विधानसभा चुनाव संबंधी काम और उम्मीदवारों के चयन के कारण पार्टी नेताओं ने उनसे इस कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए टालने का अनुरोध किया। शिवकुमार ने कहा, हमने राहुल गांधी से जनसभा एक सप्ताह तक टालने का अनुरोध किया था और उन्होंने अपनी सहमति दे दी। गांधी और सभी नेता कोलार में जय भारत कार्यक्रम के लिए 16 अप्रैल को आएंगे।rahul gandhi delhi policeउन्होंने आगे कहा कि लोकसभा सदस्यता से अयोग्यता के बाद कोलार में गांधी की यह पहली जनसभा होगी। उन्होंने कहा कि गांधी की लोकसभा सदस्यता से अयोग्यता लोकतंत्र का अपमान है। Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12शिवकुमार ने कहा,सात लाख से अधिक मत हासिल कर जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना पूरे लोकतंत्र का अपमान है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post