वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट का वार,11 अप्रैल को प्रदेश में करेंगे अनशन

 वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट का वार,11 अप्रैल को प्रदेश में करेंगे अनशन
Sharing Is Caring:

राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई अब नए सिरे से फिर शुरू हो गई है जहां पायलट ने चुनावों से महज 6 महीने पहले अपनी ही सरकार पर सबसे गंभीर आरोप लगाए हैं.उससे पहले आपकों यह भी बता दें कि राजस्थान में पहले भी पिछले ढाई साल से लड़ाई चल रहा है।इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी राजस्थान पहुँकार मामले को शांत कराया था।31 07 2022 ashok gehlot sachin pilot 22941641लेकिन एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह देखने को मिल रहा है।वही जयपुर में रविवार को मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने सीएम गहलोत पर पिछली वसुंधरा राजे सरकार के समय सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों पर कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया है.वही बता दें कि पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और हमारे कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई हो रही है।vasundhara raje 44लेकिन राजस्थान में हमारी सरकार वसुंधरा सरकार में हुए घोटालों को लेकर एजेंसियों का कोई इस्तेमाल नहीं कर रही है.वही आआपको बताते चले कि आगे पायलट ने कहा कि 2013 में कांग्रेस की सरकार थी और हम हार गए थे उसके बाद मैं अध्यक्ष बना हूं और 5 साल तक लगातार वसुंधरा सरकार का विरोध किया और 2018 में उनको पटखनी दी थी. Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में वसुंधरा सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मैंने जमकर घेरा और जनता से हमनें वादा किया कि राजे सरकार के मामलों की हम जांच करवाएंगे और दोषियों को सजा देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.सीएम चुप रहे है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post