26 अप्रैल को होगा मेयर चुनाव,फिर बीजेपी-AAP में होगा घमासान

 26 अप्रैल को होगा मेयर चुनाव,फिर बीजेपी-AAP में होगा घमासान
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मेयर चुनाव की नई तारीख सामने आ गई है. 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर का चुनाव होगा. पिछले मेयर का कार्यकाल 31 मार्च तक ही था, जो कि अब पूरा हो चुका है. इस बार फिर मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान के आसार हैं.वही बता दें कि इसके पहले हुए मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच भारी बवाल हुआ था।दरअसलबता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री और एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल में मेयर का चुनाव कराना जरूरी होता है. 38bbc01baf64bee22de04b8ac9996bbf1676214926383367 originalइस वजह से मौजूदा मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख़ तय हुई है. सौरभ ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न होगा, अगर उपराज्यपाल के कार्यालय से नियम और कानूनों का पालन हो.वही दूसरी ओर आपकों बतातें चले कि एमसीडी में मनोनीत सदस्य सौरभ ने आगे कहा कि पिछली बार सदन में ग़ैरक़ानूनी काम करने की कोशिश हुई थी.जहाँ एल्डरमैन से संविधान के खिलाफ़ वोट डलवाने की कोशिश की गई. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से उपराज्यपाल की खिंचाई भी की गई थी. 24 01 2023 delhi mayor election live news 1 23307255 152845525अदालत ने कहा था कि यह गलत हो रहा है. इसलिए इस बार मेरी आग्रह है कि सही इंसान को ही प्रोटम मेयर बनाया जाए.सौरभ ने कहा कियह संभव है कि डिप्टी मेयर को प्रोटम मेयर बना सकते हैं और वे मेयर का चुनाव करा सकते हैं. फिर, नया बना मेयर डिप्टी मेयर और अन्य चुनाव करा सकते हैं.स्टेंडिंग कमेटी चुनाव का मामला अभी कोर्ट में है. उसमें जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से नए मेयर पद के उम्मीदवार के बारे में पूछने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उम्मीदवार को लेकर मुझे अभी जानकारी नहीं है, यह पार्टी तय करेगी।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12किस नेता को उम्मीदवार बनाया जाए जो कि उस काबिल हो यह निर्णय पार्टी जल्द करके इसकी घोषणा कर देगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post