राहुल गांधी आज से कर्नाटक का दो दिवसीय करेंगे दौरा,बीजेपी की रहेगी नजर

 राहुल गांधी आज से कर्नाटक का दो दिवसीय करेंगे दौरा,बीजेपी की रहेगी नजर
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक आएंगे। पार्टी के अनुसार इस दौरान श्री राहुल कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।सूत्रों के अनुसार श्री राहुल गांधी सुबह साढ़े दस बजे हुबली पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से बागलकोट के कुडाला संगम के लिए उड़ान भरेंगे। कुडाला संगम लिंगायतों के लिए एक पवित्र स्थान है।श्री राहुल बसवा मंतपा की उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसवा जयंती समारोह में भाग लेंगे और संगमनाथ मंदिर और अकिया लिंग के दर्शन करेंगे।bjp 1 इसके बाद वह विजयपुरा में जनसंपर्क रैली को संबोधित करेंगे।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपना सरकारी आवास लोकसभा सचिवालय को सौंप देंगे. अब वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास पर रहेंगे.वही बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी साल 2004 से तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले में रह थे.वही बतातें चले कि लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद 22 अप्रैल तक उन्हें बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को ज्यादातर सामान खाली कर दिया था. rahulवहीं शनिवार को अब बंगाल पूरी तरीके से खाली करके लोकसभा सचिवालय को बंगले की चाभी भी सौंप देंगे.वही अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि 2 तुगलक लेन से अभी भी सामान खाली करने का सिलसिला जारी है. कुछ समय पहले एक और ट्रक सामान लेकर राहुल गांधी के आवास से निकला है. राहुल गांधी फिलहाल यहां पर मौजूद नहीं हैं.दरअसल संसद से सदस्यता जाने के बाद बीजेपी सांसद सीआर पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा आवास समिति ने राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा था. इस नोटिस में राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन बंगला खाली करने के लिए कहा गया था. इस नोटिस में कहा गया था कि उन्हें 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post