चीन से सटे 336 गांव बनेंगे स्मार्ट,4G सर्विस से होंगे लैस-रिजिजू

 चीन से सटे 336 गांव बनेंगे स्मार्ट,4G सर्विस से होंगे लैस-रिजिजू
Sharing Is Caring:

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बड़ा ऐलान किया है.अरुणाचल प्रदेश के और चीन से सटे 336 सीमावर्ती गांव के लोगों को भी अब 4जी वायरलेस कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाएं मिलेंगी. किरेन रिजिजू ने 254 टेलिकॉम टावरों की स्थापना की घोषणा करते हुए ये बात कही है।.वही केंद्रीय मंत्री ने ऐलान के बाद बताया कि केंद्र सरकार 336 सीमावर्ती गांव में रहने वाले 70 हजार लोगों को 4जी कनेक्टिविटी और डिजिटल सर्विस उपलब्ध करवाएगी.ashwini vaishnaw 96480707 इस दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ये भी बताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार चीन के साथ बॉर्डर शेयर करने वाले राज्य अरुणाचल में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा दे रही है.वही आपको बतातें चले कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस दौरान 254 टेलिकॉम टावरों का लोकार्पण किया है. बता दें, इनमें से ज्यादातर टावर सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं. 4जी कनेक्टिविटी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वह सीमा के पास वाले दुर्गम इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचाए. इसी के साथ रिजिजू ने ये भी बताया कि हम कुछ भी उनके क्षेत्र में नहीं बना रहे हैं बल्कि जो बना रहे हैं अपने क्षेत्र में बना रहे हैं. दूसरी सरकारों ने तो ये कदम भी नहीं उठाया है.किरेन रिजिजू ने उन चुनौतियों के बारे में भी बात की जो मोबाइल टावर स्थापित करने के दौरान आई थी. kiren rijiju 1673849588 1उन्होंने बताया कि दुर्गम इलाके और इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम बनाने की जरूर उनमें से कुछ चुनौतियां थी. उन्होंने ये भी बताया कि बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए सभी एजेंसिया साथ आई हैं. मोबाइल टावरों की स्थापना के मौके पर किरेन रिजिजू के साथ केंद्रीय दूरसंचार और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. उन्होंने इसे अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post