राहुल गांधी आज सतना में करेंगे चुनाव प्रचार,MP में 14 दिन में यह होगा दूसरा दौरा

कांग्रेस नेता एवं पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी रविवार को सतना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद पिछले छह महीने के दौरान सतना का यह उनका दूसरा दौरा है।कांग्रेस के चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से दोपहर साढ़े 11 बजे सतना आएंगे।चुनावी सभा के बाद वे खजुराहो रवाना हो जाएंगे। सतना संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों से जनता को लाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।
Comments