राहुल गांधी ने भारत विरोधी बात करने की फितरत बना ली है: बीजेपी

 राहुल गांधी ने भारत विरोधी बात करने की फितरत बना ली है: बीजेपी
Sharing Is Caring:

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी ने भारत विरोधी बात करने की फितरत बना ली है. राहुल गलवान के बहादुर सैनिकों पर सवाल उठा रहे हैं, जिनके चलते चीन को पीछे हटना पड़ा. आप चीन के हाथ में प्रोपेगंडा की मशीन क्यों बनते हैं? वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज, 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता को पैंगोंग लेक से श्रद्धांजलि दी. इसके लिए लेक के पास पूरी तैयारी की गई है. dhamendra rahulपूर्व पीएम की तस्वीरों के साथ यहां पोस्टर लगाए गए हैं. इस बीच राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं. राजीव गांधी को याद करने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.pm modi rahul gandhiराहुल गांधी ने बताया है कि पैंगोंग लेक राजीव गांधी को बहुत पसंद था. वह इस लेक को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में एक मानते थे. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया कि आज राहुल गांधी के साथ और भी कई लोग पैंगोंग लेक पहुंचेंगे.कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली स्थित वीर भूमि पहुंचीं. उन्होंने फूल अर्पित किया. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधई और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंचे है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post