गरीब की आमदनी 50 फीसदी घटी,सरकार मित्रों की तिजोरी भर रही-राहुल गांधी

 गरीब की आमदनी 50 फीसदी घटी,सरकार मित्रों की तिजोरी भर रही-राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गरीब वर्ग की आमदनी 50 फीसदी घट गई है. मिडिल क्लास की 10 फीसदी तक गिर गई. वहीं, अमीर वर्ग की 40 फीसदी बढ़ गई. चाहे जनता को महंगाई, बेरोजगारी कितना भी तड़पाए, सूट-बूट सरकार का एक ही टारगेट- मित्रों की तिजोरी भरती जाए.वही दूसरी तरफ बता दें कि आज गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नेता पुरनेश मोदी ने मोदी सरनेम केस में सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी की याचिका पर जवाब दिया है. PM MODI IN TELANGANAवही बता दें कि पुरनेश मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी को अपराध करने की आदत है और पार्टी नेताओं के काफिले के साथ जिस तरह से वह अपनी अपील दायर करने पहुंचे थे, उसमें उनका अहंकार दिखता है.ऐसे में बीते दिनों देखा गया था कि राहुल गांधी को दो साल की सजा होने के बाद वह बेल करने गुजरात पहुंचे हुए थे। तब उनके साथ तीन कांग्रेस के सीएम भी उनके साथ पहुंचे हुए थे।ऐसे में गुजरात बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने कहा कि यह बचकाने अहंकार का बहुत गंदा प्रदर्शन और कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश थी.congress leader rahul gandhi to meet nsui members in chanchalguda jail in telangana amid white chall 1651803987दरअसल मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की दो साल की सजा दी थी. वहीं इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी को 13 अप्रैल यानी आज तक के लिए जमानत दे दी गई थी. बता दें कि सत्र अदालत आज राहुल गांधी की अर्जी पर सुनवाई करने वाली है.वहीं बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने अपने हलफनामे में कहा कि राहुल गांधी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, राजनीतिक आलोचना और असहमति के नाम पर इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के आदी हैं. जो इस तरह के बयानों से या तो दूसरों को बदनाम कर सकते हैं या दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post