दिल्ली के ईदगाह पार्क में पुलिस को किया गया तैनात,रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति से जुड़ा हुआ है मामला

 दिल्ली के ईदगाह पार्क में पुलिस को किया गया तैनात,रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति से जुड़ा हुआ है मामला
Sharing Is Caring:

राजधानी दिल्ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर बुधवार शाम को एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मैसेज में भ्रामक प्रचार किया गया था. इस पर भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई और लोग नारेबाजी करने लगे. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर कर वापस भेज दिया. लेकिन शुक्रवार यानि आज जुमे की नमाज होनी है. उस से पहले दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

1000396639

देर रात तक भी सभी जवान वहां तैनात रहे।ईदगाह रोड पर दोनो तरफ से बैरिकेड लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों को ही ईदगाह पार्क इलाके में आने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा बाहरी इलाके से आने वाले लोगों को यहां घुसने की इजाजत नहीं है. शुक्रवार को दोपहर में जुमे की नमाज के लिए फिर से लोग इकट्ठे होंगे. इसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इनकी कोशिश रहेगी कि भीड़ में शामिल शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखें. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post