जल्द सस्ती हो सकती है PNG और CNG के दाम,सरकार ने कीमतें घटाने के लिए उठाया बड़ा कदम

PM मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतें तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने जिस नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है, उसके तहत घरेलू नेचुरल गैस की कीमत अब इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत के आधार पर तय होगी. जबकि, अब तक घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दुनिया के चार बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी.इस फैसले से अगले दो दिन में यानी शनिवार से सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी आएगी. पीएनजी की कीमत में 10% तक कमी आएगी. वहीं, सीएनजी की कीमत में लगभग 6 से 9% की कमी आएगी.बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिसमें पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमत तय करने के नए फार्मूले को मंजूरी प्रदान की गई है.
वही आपको बतातें चले कि इधर नए फॉर्मूले के तहत हर महीने गैस की कीमत तय की जाएगी. जबकि, पुराने फॉर्मूले के तहत हर छह महीने पर गैस की कीमत होती थी. इसके अलावा नए फॉर्मूले के तहत घरेलू नैचुरल गैस की कीमत के लिए इंडियन क्रूड बास्केट की पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा. इससे पहले पुराने फॉर्मूले के तहत दुनिया के चारों गैस ट्रेडिंग हब के पिछले एक साल की कीमत का औसत निकाला जाता है
और फिर इसे तीन महीने के अंतराल पर लागू किया जाता है.