जल्द सस्ती हो सकती है PNG और CNG के दाम,सरकार ने कीमतें घटाने के लिए उठाया बड़ा कदम

 जल्द सस्ती हो सकती है PNG और CNG के दाम,सरकार ने कीमतें घटाने के लिए उठाया बड़ा कदम
Sharing Is Caring:

PM मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमतें तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने जिस नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है, उसके तहत घरेलू नेचुरल गैस की कीमत अब इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत के आधार पर तय होगी. जबकि, अब तक घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दुनिया के चार बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी.इस फैसले से अगले दो दिन में यानी शनिवार से सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी आएगी. 1618505695 cng stationपीएनजी की कीमत में 10% तक कमी आएगी. वहीं, सीएनजी की कीमत में लगभग 6 से 9% की कमी आएगी.बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिसमें पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने नेचुरल गैस की कीमत तय करने के नए फार्मूले को मंजूरी प्रदान की गई है.1d79194868bfe21c501f8df85c51e1591680795662129290 originalवही आपको बतातें चले कि इधर नए फॉर्मूले के तहत हर महीने गैस की कीमत तय की जाएगी. जबकि, पुराने फॉर्मूले के तहत हर छह महीने पर गैस की कीमत होती थी. इसके अलावा नए फॉर्मूले के तहत घरेलू नैचुरल गैस की कीमत के लिए इंडियन क्रूड बास्केट की पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा. इससे पहले पुराने फॉर्मूले के तहत दुनिया के चारों गैस ट्रेडिंग हब के पिछले एक साल की कीमत का औसत निकाला जाता हैScreenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 और फिर इसे तीन महीने के अंतराल पर लागू किया जाता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post