बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक,पति-पत्नी का कोड दो,घर जमाई का नंबर 7,सरकार ने बनाई 15 तरह की सूची

 बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक,पति-पत्नी का कोड दो,घर जमाई का नंबर 7,सरकार ने बनाई 15 तरह की सूची
Sharing Is Caring:

बिहार में जाति गणना में लोगों की जाति के अलावा पेशे और रिश्ते के हिसाब से भी कोड दिया जा रहा है. इसके तहत अगर आप कुंवारे हैं तो आपको एक नंबर पर रखा जाएगा. जबकि, पति-पत्नी को जाति गणना में कोड दो दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति अपने ससुराल में रहता है तो ऐसे घर जमाई को सरकार की तरफ से कोड में सात नंबर दिया गया है. जबकि, अगर सास-ससुर आपके साथ रहते हैं तो उन्हें नौ नंबर का कोड दिया जाएगा. जबकि तलाकशुदा को पांच नंबर कोड दिया गया है. orig 29patna city pg1 0 1659133578बता दें कि बिहार में जाति जनगणना 15 अप्रैल से की जानी है. इसमें कुल 214 जातियों को चिंहित किया गया है. वहीं, जिनकी जाति नहीं होगी, उन्हें कोड 215 दिया जाएगा.वही बता दें कि बड़ी बात ये है कि बिहार जाति आधारित गणना में केवल आपकी जाति को ही नहीं. CC IMAGE 18 10 21 2 300x254 1बल्कि, धर्म, शिक्षा, पेशा, रिश्तेदारी से लेकर लैपटाप और कार रखने वालों को भी सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा कोड दिया गया है. इसमें दो पहिया रखने वाले को एक नंबर मिलेगा. जबकि, चार पहिला रखने वालों को कोड दो मिला है. इसी तरह अगर आप हिंदू हैं तो अपका कोड एक है. जबकि, मुस्लिमों को दो नंबर कोड दिया गया है. ईसाई को तीन, सिख को चार, बौद्ध को पांच, Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12जैन को छह और अन्य धर्म वालों को सात नंबर का कोड दिया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post