जोगबनी-फारबिसगंज रेल लाइन पर बने ब्रिज का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,बिहार को मिलेगा एक और तोहफा
बिहार को आज एक और सौगात मिलने जा रही है। 45.60 करोड़ रुपए की लागत से जोगबनी से फारबिसगंज रेल लाइन पर बने 1.80 किमी लंबे ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। जोगबनी में होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय सांसद के अलावे विधायक और अधिकारी शामिल होंगे। जबकि प्रधानमंत्री ऑनलाइन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अररिया में जोगबनी से फारबिसगंज रेलवे लाइन के ऊपर एनएच-327E पर रेलवे ओवर निर्माण की मांग को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उन्होंने मुलाकात की थी। मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन माध्यम से एनएच-327ई पर बने 1.80 किमी ब्रिज का शुभारंभ करेंगे। अररिया जिला को मिल रहे इस सौगात से अररिया सांसद ने खुशी जाहिर करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।