यूपी विधान परिषद के लिए आज एनडीए के दस प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

 यूपी विधान परिषद के लिए आज एनडीए के दस प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए आज एनडीए के दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इनमें बीजेपी के 7,सुभासपा से एक,आरएलडी से एक और अपना दल से भी एक एमएलसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया।प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई बड़े मंत्री व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।तय समय के मुताबिक सभी प्रत्याशी सुबह दस बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां पहले उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद ये सभी एकसाथ विधानभवन पहुंचे जहां सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है. इनके अलावा जय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. रालोद की तरफ से योगेश चौधरी एमएलसी प्रत्याशी हैं।इनके साथ ही अपना दल सोनेलाल की ओर से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा की ओर से बिच्छेलाल राजभर ने नामांकन भर दिया. सोमवार यानी आज ही नामांकन की आख़िरी तारीख है. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मार्च हैं. यूपी में 21 मार्च को विधान परिषद का चुनाव होगा और वोटिंग के बाद उसी दिन इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post