पीएम मोदी आज केरल में करेंगे रोड शो तो तमिलनाडु में रैली को करेंगे संबोधित,मिशन साउथ के तहत बीजेपी ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
केंद्र की सत्ताधारी BJP का पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड बनाने पर है। पार्टी इसके लिए ‘मिशन साउथ’ में जुटी हुई है, और इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और यह रोड शो कोट्टामैदान अन्चुविलक्कु से शुरू होकर प्रधान डाकघर की तरफ जाएगा। इसके बाद पीएम एक और मिशन के लिए तमिलनाडु जाएंगे और दोपहर 1 बजे सूबे के सेलम में एक रैली को संबोधित करेंगे।
Comments