तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी,जाएंगे ब्रूनेई और सिंगापुर

 तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी,जाएंगे ब्रूनेई और सिंगापुर
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ब्रूनेई और सिंगापुर की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी तीन और चार सितंबर को ब्रूनेई की यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रूनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यात्रा भारत और ब्रूनेई के कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत के 40 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ब्रूनेई से सिंगापुर की यात्रा करेंगे। वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर उस देश का दौरा करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं अपने ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ कई बैठकें करूंगा।

1000383860

ब्रुनेई से मैं 4 सितंबर को सिंगापुर जाऊंगा। वहां मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य सम्मानित साथियों से मिलेंगे। मैं सिंगापुर के जीवंत व्यापारिक समुदाय के नेताओं से भी मिलूंगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसके बाद वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर जाएंगे। यह यात्रा 4-5 सितंबर के बीच निर्धारित है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post