लालू की पार्टी ने की पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग,कहा-आबादी के हिसाब से योजना बनाने में मिलेगी मदद

जातिगत जनगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि हम जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं. लेकिन बीजेपी ने इसका पूरी ताकत से विरोध किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसे रोकने के लिए हाईकोर्ट भी गए।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि जातिगत जनगणना से लोगों को उनके हिसाब से मौका मिलेगा. सरकार आबादी के हिसाब से योजनाएं बनाएंगी. उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार पर भी दबाओं पढ़ेगा. हमें लगता है कि केंद्र सरकार को भी जल्द से जल्द जातिगत जनगणना करानी चाहिए।
Comments