भारत के झोली में आया 14वां गोल्ड मेडल,5000 मीटर रेस में पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड

 भारत के झोली में आया 14वां गोल्ड मेडल,5000 मीटर रेस में पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड
Sharing Is Caring:

चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के अभी तक कुल 60 मेडल हो चुके हैं, जिसमें 13 गोल्ड मेडल शामिल हैं। आज 10वें दिन भी कई इवेंट्स में पदक आने की उम्मीद है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में अपना पहला मुकाबला आज नेपाल के खिलाफ खेलेगी। एशियन गेम्स के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है।

IMG 20231003 WA0051

10वें दिन के सभी अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें। पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। वह दौड़ के अंतिम कुछ मीटर में जापान की रिरिका हिरोनका से आगे निकल गई। यह भारत का 14वां गोल्ड मेडल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post