देश के कई शहरों में आज से बढ़ गया पेट्रोल-डीजल का भाव,आम जनता हुई परेशान!

भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज अपडेट किए गए हैं।इसमें एक महानगर का नाम भी शामिल है. नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में तो फ्यूल रेट्स स्थिर हैं, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 102.77 रुपये और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 94.37 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं नई दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से ही कच्चे तेल की कीमत में बढ़त देखने को मिल रही है, लेकिन गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता हुआ है।

डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.52 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 83.06 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.40 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 85.48 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है. कच्चे तेल के दाम में उठापटक के बाद भारत में भी कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं।