पवन सिंह ने आरके सिंह के बयान पर किया पलटवार,कहा-मैं भी बिहार का बेटा हूं कोई पाकिस्तान से नहीं आया
काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री से सियासी घमासान मचा हुआ है. खासकर NDA नेता, पवन सिंह के फैसले से काफी असहज लग रहे हैं और पवन सिंह को नसीहत भी दे रहे हैं. आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह की ऐसी ही एक नसीहत पर भोजपुरी स्टार बिफर पड़े और उन्हें करारा जवाब दिया। पवन सिंह ने कहा कि मेरे काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के एलान पर हिंदुस्तान के किसी कोने से कोई आवाज नहीं आई लेकिन आर के सिंह का एक इंटरव्यू मैंने सुना है. वैसे में आर के सिंह का सम्मान करता हूं लेकिन जिस मूड-मिजाज में वो मेरे लिए बोले हैं तो मूड-मिजाज देखकर तो यही फील हुआ कि पवन पाकिस्तान में पैदा होकर काराकाट से चुनाव लड़ने आ गया है।
Comments