एक नहीं 5 जगह से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी तो भी हारेंगे,बोले जीतन राम मांझी
कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सीट पर वोटिंग भी हो चुकी है, लेकिन गुरुवार को कांग्रेस ने राहुल को रायबरेली की सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. रायबरेली से प्रियंका गांधी के लड़ाए जाने की चर्चा थी, लेकिन रायबरेली से राहुल गांधी का नाम आने से हर कोई हैरान है. राहुल गांधी इससे पहले अमेठी से चुनाव लड़ते थे लेकिन पिछली बार अमेठी में स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था। यही वजह है कि राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर विरोधी दल के नेता तंज करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वो हारेंगे. इस बयान के पीछे तर्क देते हुए मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को जनता ने स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि राहुल गांधी की हार निश्चित है फिर चाहे पांच-पांच जगह से चुनाव क्यों न लड़ा लें।