पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन से कर सकते है सफर,PM करेंगे उद्घाटन,किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन?
रेलवे 27 जून से पांच रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। ओडिशा में दो जून को ट्रेन हादसे के बाद यह वंदे भारत का पहला उद्घाटन कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर रूट पर ये पांच ट्रेनें चलेंगी।रेल मंत्रालय ने ओडिशा हादसे के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया था। यह पहला मौका होगा, जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा। पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को पटना से इस ट्रेन का एक और ट्रायल रन किया जा रहा है।पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रांची में होगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दिन 11 बजे यह उद्घाटन कार्यक्रम तय है। उस दिन जिन पांच ट्रेनों का उद्घाटन होना है, उनमें रांची-पटना वंदे भारत तीसरे नंबर पर है। रांची से पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। उसके अगले दिन से यह ट्रेन पटना से हटिया और हटिया से पटना नियमित रूप से चलेगी।