पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन से कर सकते है सफर,PM करेंगे उद्घाटन,किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन?

 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन से कर सकते है सफर,PM करेंगे उद्घाटन,किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन?
Sharing Is Caring:

रेलवे 27 जून से पांच रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। ओडिशा में दो जून को ट्रेन हादसे के बाद यह वंदे भारत का पहला उद्घाटन कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर रूट पर ये पांच ट्रेनें चलेंगी।रेल मंत्रालय ने ओडिशा हादसे के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया था। यह पहला मौका होगा, जब पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा।Prabhatkhabar 2023 06 4e26a2b9 fe9e 4597 be41 e77b1875591d 06pat 117 06062023 2 पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को पटना से इस ट्रेन का एक और ट्रायल रन किया जा रहा है।पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम रांची में होगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दिन 11 बजे यह उद्घाटन कार्यक्रम तय है। उस दिन जिन पांच ट्रेनों का उद्घाटन होना है,narendramodi pti उनमें रांची-पटना वंदे भारत तीसरे नंबर पर है। रांची से पहले दिन यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल बनकर चलेगी। उसके अगले दिन से यह ट्रेन पटना से हटिया और हटिया से पटना नियमित रूप से चलेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post