मुंबई में एक लोकल बस स्टॉप का नाम रखा गया बांग्लादेश,मचा हड़कंप
मुंबई से सटे मीरा भाईंदर में एक लोकल बस स्टॉप का नाम बंगलादेश रखने से हड़कंप मच गया है. भायंदर पश्चिम के उत्तन-चौक इलाके में महानगर पालिका ने यह कारनामा किया है. अतीत में, इस क्षेत्र को बांग्लादेश का उपनाम दिया गया था, क्योंकि बांग्लादेश के विस्थापित नागरिक यहां रहते थे, लेकिन अब नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट बस स्टॉप पर नाम लगाए जाने से यहां के नागरिकों ने रोष जताया है.अगर आप बांग्लादेश जाना चाहते हैं, तो अब आपको भायंदर पश्चिम से उत्तन के लिए मीरा भायंदर नगर निगम की बस पकडनी होगी और आधे घंटे में आप बांग्लादेश पहुंच जाएंगे. मुंबई से सटे मीरा भायंदर नगर निगम ने अपने एक इलाके में बस स्टॉप का नाम बांग्लादेश रखा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मछली पकड़ने के लिए मजदूरों की आवश्यकता थी. यहां के मजदूर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल आये थे. यह बस्ती भायंदर के पाली-चौक में थी. चूंकि उनकी भाषा बांग्ला थी. इसलिए इस स्थान को बांग्लादेश बस्ती के नाम से जाना जाने लगा और यह बोली प्रचलित हो गई और परिसर भी बांग्लादेश से प्रचलित हुआ.