मुंबई में एक लोकल बस स्टॉप का नाम रखा गया बांग्लादेश,मचा हड़कंप

 मुंबई में एक लोकल बस स्टॉप का नाम रखा गया बांग्लादेश,मचा हड़कंप
Sharing Is Caring:

मुंबई से सटे मीरा भाईंदर में एक लोकल बस स्टॉप का नाम  बंगलादेश रखने से हड़कंप मच गया है. भायंदर पश्चिम के उत्तन-चौक इलाके में महानगर पालिका ने यह कारनामा किया है. अतीत में, इस क्षेत्र को बांग्लादेश का उपनाम दिया गया था, क्योंकि बांग्लादेश के विस्थापित नागरिक यहां रहते थे, लेकिन अब नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट बस स्टॉप पर नाम लगाए जाने से यहां के नागरिकों ने रोष जताया है.अगर आप बांग्लादेश जाना चाहते हैं, pic 5तो अब आपको भायंदर पश्चिम से उत्तन के लिए मीरा भायंदर नगर निगम की बस पकडनी होगी और आधे घंटे में आप बांग्लादेश पहुंच जाएंगे. मुंबई से सटे मीरा भायंदर नगर निगम ने अपने एक इलाके में बस स्टॉप का नाम बांग्लादेश रखा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मछली पकड़ने के लिए मजदूरों की आवश्यकता थी. यहां के मजदूर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल आये थे. यह बस्ती भायंदर के पाली-चौक में थी. maunbai kaoraonaaचूंकि उनकी भाषा बांग्ला थी. इसलिए इस स्थान को बांग्लादेश बस्ती के नाम से जाना जाने लगा और यह बोली प्रचलित हो गई और परिसर भी बांग्लादेश से प्रचलित हुआ.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post