पशुपति पारस ने आज अपने आप को बता दिया सबसे वफादार,कहा-हमलोग एनडीए के वफादार हैं मरते दम तक रहेंगे साथ
पशुपति पारस ने पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग एनडीए के वफादार हैं और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।साथ ही दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी 40 सीटें जीत रही है।पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ‘हम एनडीए गठबंधन के सहयोगी थे, आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे. नरेंद्र मोदी हमेशा हमारे नेता थे और भविष्य में भी रहेंगे. हम 48 साल से बिहार में राजनीति कर रहे हैं. ये सही है कि हमारी पार्टी को न्याय नहीं मिला फिर भी हम करते हैं कि हम एनडीए के साथ ही रहेंगे. पीएम मोदी की देश में लहर चल रही है. 10 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने सबके हित में काम किया है. देश नहीं विश्व में लोग जानते हैं. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
Comments