कोर्ट ने मंत्री आतिशी के खिलाफ आज जारी किया समन,बढ़ सकती हैं आतिशी की मुश्किलें

 कोर्ट ने मंत्री आतिशी के खिलाफ आज जारी किया समन,बढ़ सकती हैं आतिशी की मुश्किलें
Sharing Is Caring:

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (28 मई) को आम आदमी पार्टी की नेता और AAP सरकार में मंत्री आतिशी के खिलाफ समन जारी किया. आतिशी के खिलाफ ये समन मानहानि मामले में जारी किया गया है. कोर्ट ने आतिशी को 29 जून को पेश होने के लिए तलब किया है. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरोपी हैं. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. इसी बयान के खिलाफ बीजेपी नेता ने मानहानि का केस किया था.राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के मानहानि केस को स्वीकर कर लिया. इस मामले में आतिशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 1 जून को पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे समय में आतिशी के खिलाफ समन जारी होना पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता पहले से ही जेल में हैं. वहीं, दिल्ली सरकार के खिलाफ कई मामलों की जांच के आदेश उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दे रखे हैं.दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में जमानत पर हैं. मनीष सिसोदिया इस मामले में अभी भी जेल में ही हैं. वहीं, सत्येंद्र जैन आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post