पीएम मोदी के ‘घुसपैठियों को संपत्ति’ वाले बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार,कहा-मुसलमानों को गालियां देना ही इनकी गारंटी
राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार (21 अप्रैल 2024) को की गई पीएम की एक टिप्पणी ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. चुनावी रैली में “धन के पुनर्वितरण” वाली टिप्पणी के बाद असदुद्दीन ओवैसी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है।प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिया और कई बच्चों वाले लोग कहा. 2002 से आज तक, मोदी की एकमात्र गारंटी मुसलमानों को गाली देना और वोट प्राप्त करना रही है. अगर कोई देश की संपत्ति के बारे में बात कर रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि मोदी के शासन में भारत की संपत्ति पर पहला अधिकार उनके अमीर दोस्तों का हो गया है. 1% भारतीयों के पास देश की 40% संपत्ति है. आम हिंदुओं को मुसलमानों से डराया जाता है जबकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल दूसरों को अमीर बनाने के लिए किया जा रहा है।”