विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार,लोकसभा में जल्द होगी चर्चा
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के कई सांसदों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद 50 से अधिक सांसदों ने इसका समर्थन किया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि लोकसभा स्पीकर ने जल्द ही चर्चा का समय तय करने की बात कही है. लोकसभा में जिस वक्त इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, तब गृह मंत्री अमित शाह सदन में मौजूद थे. विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद सभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वही आपको बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. खरगे ने कहा कि मेरा माइक को बंद किया गया, मेरा अपमान हुआ है. इस मसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा चेयरमैन ने पूरे हंगामे को रिकॉर्ड से हटाने का ऑर्डर दिया. खरगे के बयान के बाद सदन में हंगामा हुआ और कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।