PM मोदी पर नीतीश कुमार का वार,बोले- घबराहट में आकर कर रहे NDA की मीटिंग

 PM मोदी पर नीतीश कुमार का वार,बोले- घबराहट में आकर कर रहे NDA की मीटिंग
Sharing Is Caring:

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक और नामकरण के बाद बुधवार को नीतीश कुमार ने पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बिहार के सीएम ने कहा कि सालों से तो कोई मीटिंग नहीं किए। 2017 में हम उनके साथ आ गए थे। उसके बाद भी मीटिंग नहीं हुआ। अब हम इधर आ गए और विपक्ष एकजुट हो गया तो घबराहट में एनडीए की मीटिंग कर रहें हैं।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिन पार्टियों का वो नाम ले रहे हैं, उनको कोई जानता भी नहीं है। ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं।nda may increase again discussion continues on entry of two parties from bihar and up 1689988661 ये तो महात्मा गांधी को भी याद नहीं करते। इसलिए हम अलग हो गए। वही आपको बताते चलें कि इधर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया का सहयोग लेकर भाजपा जो कर रही है, वे पुरानी बातों को याद नहीं रखने देंगे। इतिहास नहीं बदलने दिया जाएगा, क्योंकि विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। पटना के कारगिल चौक स्मृति पार्क में कारगिल दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। वही आपको मालूम हो कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दरभंगा दौरे पर रहेंगे। वे दिवंगत पूर्व विधान पार्षद व समाजशास्त्री प्रो. विनोद चौधरी के आवास पर शाम 04.30 बजे पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलेंगे और उन्हें ढांढ़स बंधाएंगे।bjp 1 यह जानकारी मंगलवार को चौधरी के छोटे भाई बेनीपुर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार चौधरी ने दी है। विनोद चौधरी अपने राजनीतिक जीवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे। उनके पिता स्व. उमाकांत चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post