बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में उतरे विपक्षी सांसद,आज संसद परिसर में उठाई आवाज

विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर के अंदर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी विपक्षी सांसद हाथ में तख्ती लिए हुए नजर आए।कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि एक देश एक चुनाव संभव नहीं है। हमारा देश बहुत विशाल है। चुनाव आयोग कुछ राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा पाता है। पूरे देश में चुनाव कैसे कराएगा। कांग्रेस सासंद ने कहा कि नए ईवीएम को खरीदन के लिए 9 हजार करोड़ रुपये लगेंगे। वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की चल रही भूख हड़ताल पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जो किसानों के मुद्दे पर 21वें दिन में प्रवेश कर चुकी है।

वहीं दूसरे तरफ EVM मुद्दे पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘कांग्रेस ने 2004 और 2009 में दो बार EVM मशीनों के जरिए ही सरकार बनाई। EVM पर सवाल उठाने वाले सभी कांग्रेस सांसद EVM मशीन के जरिए ही चुने गए हैं। क्या कांग्रेस का मतलब यह है कि वे अलोकतांत्रिक तरीकों और दोषपूर्ण मशीनों के ज़रिए चुने गए हैं? कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वे सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं।’