स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर दिखा गजब का नजारा,भारत माता की जय का नारा लगाते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल

 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर दिखा गजब का नजारा,भारत माता की जय का नारा लगाते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल
Sharing Is Caring:

भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर भारतीय की आजादी की खुशी दोगुनी हो जाएगी। इस वीडियो में एक युवक को श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है। युवक ने खाकी पैंट पहनी है और शरीर के ऊपरी हिस्से को तिरंगे की तरह रंगा हुआ है। युवक के पेट पर अशोक चक्र बना है और छाती पर भारत लिखा हुआ है। इसके साथ ही युवक भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहा है।

1000371067

15 अगस्त 2013 से पहले लाल चौक के प्रताप पार्क की लोहे की बाड़ पर कुछ बदमाशों ने दो पाकिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इस घटना के चलते सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। हालांकि, 2019 में धारा 370 को खत्म किया गया। इस धारा के हटने के बाद कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया। धारा 370 हटने के पांच साल बाद कश्मीर में शांति है और यहां के लोग मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं। कश्मीर नई उम्मीदों के साथ देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post