अब 6 नहीं 8 मंजिल का होगा मन्नत,भव्य घर बनाने जा रहे हैं शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बांद्रा अपने घर ‘मन्नत’ को और भव्य बनाने की योजना बना रहे हैं। मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में मौजूद शाहरुख खान का ये बंगला उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है, इस घर को किंग खा का हर एक प्रशंसक देखने की इच्छा रखता है। अब इस घर को और भी शानदार बनाने के लिए गौरी खान ने अथॉरिटीज से अनुमति मांगी है।खबरों की मानें तो खान परिवार अपने घर को और भी भव्य बनाने की सोच रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने पिछले महीने महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) को एक आधिकारिक आवेदन दिया था। इसमें ऊपर दो अतिरिक्त मंजिलों के निर्माण की अनुमति मांगी गई है।

इस आवेदन पर 10 और 11 दिसंबर को बैठक कर आवेदन की समीक्षा की गई है। शाहरुख खान का घर अभी 6 मंजिल का बना हुआ है। इस घर को साल 1914 में बनाया गया था। घर को बढ़ाने के लिए गौरी खान ने इजाजत मांगी है। ‘मन्नत’ 2091.38 वर्ग मीटर में बना है। इस घर को गौरी खान 6 से 8 मंजिल तक बढ़ाना चाहती हैं।मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में बना शाहरुख और गौरी का घर ‘मन्नत’ मुंबई के खास पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है। मुंबई जाने वाला शख्स सलमान खान, शाहरुख खान, रेखा के घरों को देखने जरूर जाता है। प्रशंसकों की भीड़ शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर लगी ही रहती है। उनके घर के बाद लोग तस्वीरें भी खिंचवाते हैं।