राहुल गांधी को नीतीश के मंत्री ने बताया सिचुएशनल नेता,कहा-वो आइडियोलॉजिकल नहीं सिचुएशनल नेता हैं

 राहुल गांधी को नीतीश के मंत्री ने बताया सिचुएशनल नेता,कहा-वो आइडियोलॉजिकल नहीं सिचुएशनल नेता हैं
Sharing Is Caring:

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर सियासत अभी कम नहीं हुई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने आज राहुल गांधी पर हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे (राहुल) आइडियोलॉजिकल नहीं सिचुएशनल नेता हैं. इतने सालों में आज तक कांग्रेस ने जगलाल चौधरी की जयंती नहीं मनाई तो अब क्यों मनाई?जगलाल चौधरी काफी पुराने कांग्रेसी नेता रहे लेकिन उनकी मूर्ति तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही लगवाई है. कई सालों तक बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार रही लेकिन उन्होंने जगलाल चौधरी की मूर्ति नहीं लगवाई. मंत्री अशोक चौधरी ने आगे कहा कि अब जब चुनाव आ रहा है तो कांग्रेस को जगलाल चौधरी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर याद आ रहे हैं. जनता मूर्ख नहीं है, सब कुछ समझती है।

1000474618

राहुल गांधी द्वारा जातीय गणना का मुद्दा उठाए जाने पर जेडीयू नेता ने कहा कि जातीय गणना की लड़ाई किसने लड़ी थी? उसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही की थी. जिस वक्त बिहार में जातीय गणना हुई उस वक्त राहुल गांधी या उनकी पार्टी के किसी शीर्ष नेता की कोई चिट्ठी नहीं आई थी कि यह अच्छा काम हो रहा है. उस वक्त हम चाहते तो इसे राष्ट्रीय मुद्दा बना सकते थे. जब महागठबंधन की सरकार बनी और मुंबई में बैठक हुई तब नीतीश कुमार ने ही इस मुद्दे को उठाया था. उस वक्त ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और कांग्रेस भी चुपचाप सुनती रही. जातीय गणना करवाकर नीतीश कुमार महागठबंधन से निकल गए तब आप जातीय गणना की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी छटपटा गए हैं वे आइडियोलॉजिकल नहीं सिचुएशनल नेता हैं।अशोक चौधरी ने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. अगर केजरीवाल भी दावा कर रहे हैं तो क्या वो अंतर्यामी हैं? हम लोग भी चुनाव लड़े हैं. क्या पता रहता है कि हम लोग जीत ही जाएंगे, एक कॉन्फिडेंस होता है कि कहां जीत होगी कहां हार होगी, लेकिन सिक्योरिटी तो किसी की नहीं रहती. अरविंद केजरीवाल क्या सिक्योर हैं वे जीत रहे हैं? क्या यह बता सकते हैं? उन्होंने बिहार के चुनाव पर कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ काम कर रहा है. सभी दल मिलकर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post