विपक्षी एकता को मजबूती देने में जुटे नीतीश कुमार,टीएमसी चीफ ममता बनर्जी से की मुलाकात

 विपक्षी एकता को मजबूती देने में जुटे नीतीश कुमार,टीएमसी चीफ ममता बनर्जी से की मुलाकात
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्होंने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने का जिम्मा लिया है, उन्‍होंने सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी उनके साथ थे.वही बता दें कि ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली की उनकी यात्रा के बाद हुई है. इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.10 09 2022 nitish mamta 23058021 वही बता दें कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बहुत ही अच्छी बात हुई है. बहुत ही पॉजिटिव बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी मुलाकात होती रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुलाकात नहीं हुई है. यहां आकर देखा है कि काफी विकास हुआ है.वही आपको बतातें चले कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,1308830 nitish kumar 6हम खुश हैं कि बंगाल में आये हैं. जय प्रकाश का आंदोलन बिहार से हुआ था. बिहार में पार्टी मीटिंग करें. वहां से इसकी शुरुआत हो. हम लोग एक साथ हैं. हमारा कोई एतराज नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए. हम संयुक्त रूप से एक साथ काम करना चाहते हैं. देश की जनता भाजपा के साथ लड़ेगी और सभी पार्टियां एक साथ हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post