सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश बोले-आइए बिहार में करते हैं मीटिंग

 सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश बोले-आइए बिहार में करते हैं मीटिंग
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्होंने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने का जिम्मा लिया है, उन्‍होंने सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी उनके साथ थे.वही बता दें कि ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली की उनकी यात्रा के बाद हुई है. Screenshot 2023 04 24 14 56 01 93 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वही बता दें कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बहुत ही अच्छी बात हुई है. बहुत ही पॉजिटिव बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी मुलाकात होती रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुलाकात नहीं हुई है.817144 nitish kumar and mamata banerjee यहां आकर देखा है कि काफी विकास हुआ है.वही आपको बतातें चले कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,म खुश हैं कि बंगाल में आये हैं. जय प्रकाश का आंदोलन बिहार से हुआ था. बिहार में पार्टी मीटिंग करें. वहां से इसकी शुरुआत हो. हम लोग एक साथ हैं. हमारा कोई एतराज नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए. हम संयुक्त रूप से एक साथ काम करना चाहते हैं. देश की जनता भाजपा के साथ लड़ेगी और सभी पार्टियां एक साथ हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post