नौकरी परमानेंट होने पर NDMC कर्मचारियों ने जताया आभार,कहा-धन्यवाद CM केजरीवाल
राष्ट्रीय राजधानी में यनडीएमसी के अस्थाई कर्मचारियों को दिल्ली सरकार ने स्थाई कर दिया है. इस संबंध में उन्हें सरकारी आदेश मिल गया है. इस मौके पर कर्मचारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट किया है. कहा कि वह अपने नाम पर लगे TMR के धब्बे को हटाकर RMR का ठप्पा लगाने के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे थे.हालांकि अब तह ठप्पा मिलने के बाद बहुत खुसी मिल रही है। दरअसल इस मामले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे. लेकिन अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोग से उन्हें अब स्थाई नौकरी हो सकी है.जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ही मस्टर रोल के कर्मचाारियों को स्थाई कारने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद सभी पात्र कर्मचारियों को चिट्ठी भी जारी कर दी गई. इसके लिए कर्मचारियों ने क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है. कहा कि किसी ने तो उनकी बात सुनी है. बात दें कि मंगलवार को ही इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने प्रेसनोट जारी किया था. इसमें बताया कि राज्य के टीएमआर कर्मचारियों को अब आरएमआर का दर्जा हासिल हो गया है.