शाहाबाद क्षेत्र में NDA का ढहेगा किला,RJD कर रही है पूरी तैयारी!

 शाहाबाद क्षेत्र में NDA का ढहेगा किला,RJD कर रही है पूरी तैयारी!
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने हर मोर्चे पर काम करना शुरू कर दिया है. 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को शाहाबाद से बड़ा झटका मिला है. लगभग पूरा सूपड़ा साफ हो गया था. हालांकि हालिया विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को कामयाबी मिली है।2020 विधानसभा चुनाव में 22 में से केवल दो सीट पर जीत मिली थी. जदयू का तो खाता भी नहीं खुला तो वहीं लोकसभा चुनाव में चारों लोकसभा सीट एनडीए ने गंवा दिया. शाहाबाद में जब नीतीश और लालू एक साथ थे, तब भी एनडीए की ऐसी स्थिति नहीं हुई थी।अब 2025 फतह को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. कंफ्यूजन को दूर करते हुए एनडीए अपनी एकजुटता में लगी है. शाहाबाद के बड़े नेताओं को फिर से जिम्मेदारी दी गई है.

1000439900

नए नेताओं को भी शामिल कराया जा रहा है।2015 में जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ विधानसभा का चुनाव लड़े थे, तब भी एनडीए का शाहाबाद में पूरी तरह से सफाया नहीं हुआ था. 22 सीटों में से राजद, जदयू और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी. जिसमें राजद के नौ सीट और जेडीयू की पांच सीट थी।राजद व जदयू दोनों को पिछड़े व अति पिछड़ी तबके के मतदाताओं पर भरोसा था. वहीं भाजपा को अपने परंपरागत वोट बैंक पर लेकिन लोजपा ने NDA के खेल को बिगाड़ दिया. हर जगह बागी प्रत्याशियों को खड़ा करके लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाया. इसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिला।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post