मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ,पिता की पुण्यतिथि पर बोले सचिन पायलट-मैं हार मानने वाला नहीं

 मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ,पिता की पुण्यतिथि पर बोले सचिन पायलट-मैं हार मानने वाला नहीं
Sharing Is Caring:

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को दौसा में अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा अनावरण किया. यह प्रतिमा गुर्जर छात्रावास में लगाया गया है. इस मौके पर सचिन पायलट भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि कहा कि 23 साल पहले आज ही के दिन उनके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. कहा कि वह दृष्य उन्हें आज भी याद हैं. सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से राजनीति सीखी है।catch kingpin not broker what pain is sachin pilot seeing angry with both gehlot and bjp 1673884559 वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने देशभर में ओबीसी आरक्षण पर समीक्षा बैठक शुरू किया है. इस समीक्षा के पीछे कारण ये जांचना है कि क्या देशभर में ओबीसी वर्ग को दिए जाने वाले संवैधानिक अधिकार को पूरी तरह पालन किया जा रहा है या नहीं. जांच के दौरान इस बीच केंद्रीय ओबीसी आयोग के सामने एक चौकाने तथ्य सामने आया है. इस क्रम में 25 फरवरी को पिछड़ा वर्ग आयोग ने बंगाल के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में बंगाल के चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद थे. समीक्षा और जांच के दौरान आयोग को पता चला कि बंगाल में कुल 179 जातियां ओबीसी में हैं. 179 ओबीसी जातियों की पूरी सूची जब केंद्रीय ओबीसी आयोग ने देखा तो पता चला कि सूबे में कुल 118 जातियां मुस्लिम ओबीसी से हैं।Congress 1जबकि लिस्ट में हिंदू ओबीसी की संख्या महज 61 है.जांच के दौरान आयोग ने पाया कि साल 2011 के पहले बंगाल में महज 108 जातियां ही पिछड़ी जाति के दायरे में आती थी जिसमें 53 मुस्लिम वर्ग के ओबीसी और 55 हिंदू ओबीसी वर्ग से आती थी. लेकिन 2011 के बाद राज्य के ओबीसी जातियों की सूची में भारी बदलाव आया और इसमें ओबीसी अतिरिक्त जातियों के 71 जातियों को जोड़ा गया जिसमें से 65 ओबीसी जातियां मुस्लिम समाज से जोड़ी गई जबकि मात्र 6 ओबीसी जातियां ही हिंदू समाज की जोड़ी गई. यहां आयोग ने जांच में ये भी पाया कि पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की कुल आबादी 70.5% है जबकि कुल आबादी के 27% मुस्लिम बंगाल में रहते हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post