सांसद महुआ माजी ने दिया बड़ा बयान,हेमंत सोरेन के किए हुए कामों से घबरा गई है बीजेपी
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा किए जाने पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का समय आ गया है, लेकिन हमारे चुनाव में अभी एक महीना बाकी है. यह दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों का महीना है. अगर इस महीने में प्रतिबंध लगाए गए तो दिक्कत होगी, लेकिन बीजेपी अपने तरीके से देश चलाती है।
हेमंत सोरेन के कामों से बीजेपी घबरा गई है और जल्दी चुनाव कराना चाहती है. हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी और हमें दोबारा चुनेगी. बीजेपी के कार्यकाल में झारखंड महिलाओं की तस्करी के लिए जाना जाता था. हेमंत सोरेन ने इसे रोका और राज्य में महिला सम्मान योजना शुरू की.”
Comments