दिल्ली-NCR में आज से फिर बढ़ेगा पारा,इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश,जानें मौसम का हाल

 दिल्ली-NCR में आज से फिर बढ़ेगा पारा,इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश,जानें मौसम का हाल
Sharing Is Caring:

दिल्ली-एनसीआर में कल मूसलाधार बारिश हुई थी. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाके का मौसम सुहाना हो गया था. तापमान में भी चार-पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी. मगर आज से दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से फिर दिल्ली-NCR में फिर से तपिश बढ़ सकती है.आईएमडी ने अनुमान जताते हुए कहा है।rain in cg कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बता दें कि शनिवार को तेज बारिश के बाद दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.20230715 pat sk mn rain 06 0 jpg 1689813341आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराषट्र, गोवा, कर्नाटक, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर मं अगले दो से तीन दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post