पंजाब में महंगाई से मिलेगी राहत,सरकार गेहूं और आटे की करेगी होम डिलीवरी
पंजाब के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. यहां के लोगों को जल्द ही महंगाई से निजात मिलने वाली है. इसके लिए सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है और उसके ऊपर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. अब पंजाब में पैकेटबंद आटा और गेहूं की होम डिलीवरी होगी. खास बात यह है कि पैकेटबंद आटा और गेहूं की होम डिलीवरी का काम फेयर प्राइस शॉप के जरिए किया जाएगा. कहा जा रहा है कि गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है. वही आपको बताते चलें कि सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आटा और गेहूं की होम डिलीवरी को लेकर फैसला लिया गया. फैसले में कहा गया है कि पैकेटबंद आटे की होम डिलीवरी वजन करने के बाद की जाएगी. साथ ही लाभार्थियों के कहने पर खुले गेहूं की डिलीवरी होगी. वहीं, सरकार के इस फैसले से पंजाब की आम जनता काफी खुश है.