हरियाणा के चरखी दादरी मामले पर भड़की मायावती,बोली-सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
हरियाणा के चरखी-दादरी जिले में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों को संदेह था कि मजदूर बीफ खाता है. इसी शक में उन्होंने बहाने से बुलाकर उसका कत्ल कर दिया. मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. घटना 27 अगस्त की है. इस घटना को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.चरखी-दादरी में बीफ खाने के संदेह में गौरक्षा ग्रुप के लोगों ने बहाने से पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों को बुलाकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया था. इसमें साबिर मलिक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार की सुबह चरखी-दादरी कीघटना को लेकर लिखा है कि ‘भीड़ हत्या/माब लिंचिंग का रोग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक गरीब युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार व कानून के राज की पोल खोलती है, यह अति-दुखद व निंदनीय है. सख्त कार्रवाई जरूरी’.