देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,बाहर का जल्द निपटा लें अपना काम

 देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,बाहर का जल्द निपटा लें अपना काम
Sharing Is Caring:

कई राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कई भागों में बारिश का अनुमान है. गुजरात और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों यानी 5 सितंबर तक गुजरात के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

1000382609

हालांकि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में आने वाले दुर्लभ चक्रवात असना की चपेट में नहीं है, लेकिन गुजरात में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश’ की भविष्यवाणी की गई है. वडोदरा, भरूच, आनंद, नर्मदा, पंचमहल, दाहोद और छोटा उदयपुर में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इस बीच, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद और सौराष्ट्र-कच्छ के राजकोट, जामनगर और कई अन्य जिलों में बिजली के साथ हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post