मंत्रिपरिषद की बैठक में कल लगेगा कई अहम एजेंडों पर मुहर,नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

 मंत्रिपरिषद की बैठक में कल लगेगा कई अहम एजेंडों पर मुहर,नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 2 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. 29 जुलाई को अंतिम बार कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसके बाद 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो गया, जिस वजह से मंत्रिपरिषद की बैठक नहीं हो पाई. वहीं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लू से पीड़ित हो गए. उसके कारण भी दूसरे सप्ताह भी कैबिनेट की बैठक नहीं हुई. अब 2 सप्ताह बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है।2 सप्ताह पहले 19 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी थी. बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 की स्वीकृति दी गयी है. जिसमें फिल्म निर्माता को अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के रूप में 2 करोड़ से लेकर 4 करोड़ तक की राशि दी जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक है. पंचायत निर्माण कार्य मैन्युअल की स्वीकृति भी दी गयी थी, जिसमें निविदा के माध्यम से ही पंचायत में अब काम कराया जा सकेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post