ममता बनर्जी ने की बड़ी ऐलान,पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लाएंगे नया कानून,महज 10 दिनों में खत्म होगी केस
बीजेपी की ओर से आज बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम इस मामले में न्याय चाहते हैं लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान कर दिया है. वे लोग न्याय नहीं चाहते, बल्कि केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.”ममता ने कहा,हम इस दिन को उन लोगों को समर्पित कर रहे हैं जिन्होंने यातनाएं झेली हैं और खासा नुकसान उठाया है. बीजेपी ने जानबूझकर शवों की राजनीति करने के लिए बंद बुलाया है. वे डॉक्टरों के विरोध को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी निंदा करती हूं।
बीजेपी के लोगों ने बस को आग लगा दी है, पुलिस पर बेरहमी से हमला किया है. रेल की सेवाएं भी बाधित की गईं।उन्होंने आगे कहा, “हम इस बंद का समर्थन नहीं करते… बीजेपी ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की… बीजेपी बहुत अत्याचारी है, बीजेपी अत्याचार से भरी हुई है. बीजेपी को PM के खिलाफ बंद रखना चाहिए. चाहिए. यूपी, असम, राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र की घटना के लिए पीएम ने एक भी जिम्मेदारी नहीं ली. हमने कल (नबन्ना प्रदर्शन रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.”