सोना और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट,जानिए क्या है आज की नई रेट?

 सोना और चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट,जानिए क्या है आज की नई रेट?
Sharing Is Caring:

सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट आई है। अमेरिकी डॉलर में तेजी के बीच अंतरराष्ट्रीय सर्राफा कीमतों में आई कमजोरी के चलते यह गिरावट आई है। MCX पर सोने का भाव ₹250 गिरकर ₹71,872 प्रति 10 ग्राम पर आ गया हैं। वहीं, चांदी का भाव ₹1,223 लुढ़ककर ₹84,474.00 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर भाव गिरने का असर घरेलू बाजार में भी होगा। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने का भाव Fine Gold (999):₹7169 प्रति ग्राम है। वहीं,22 KT का ₹6998, 20 KT का ₹6381 और 18 KT का ₹5807 है।

1000380798

अगर कल की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, 27 अगस्त को सोने का भाव 71,762 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी कीमत 85,962 रुपये थी। इस तरह सोने के भाव में कमी आई है। 28 अगस्त यानी की आज दिल्ली में सोने का भाव 71690 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 27 अगस्त को सोने का भाव 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था और पिछले सप्ताह 21 अगस्त को भाव 71,760 रुपये प्रति 10 ग्राम था।वहीं मुंबई में सोने का भाव 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 27 अगस्त को सोने का भाव 72,130 रुपये प्रति 10 ग्राम था और पिछले सप्ताह 21 अगस्त को भाव 71,890 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post