जाति जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर लालू यादव ने बोला तगड़ा हमला,जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा..
लालू यादव ने जाति जनगणना को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. सिंगापुर से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों का कान पकड़कर और दंड बैठक कराकर इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा कि इनकी क्या औकात है कि ये लोग जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे?
लालू यादव ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि हमलोग भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इतना मजबूर कर देंगे कि उन लोगों को देशभर में जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब की एकता दिखाने का समय अब आ चुका है. इसलिए हमें मिलकर आवाज उठाना होगा।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. राष्ट्रीय जनता दल आरक्षण के कोटे को बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है।