आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में सुनवाई,जेल जाएंगे या पूर्व सांसद को मिलेगी राहत,फैसला आज

 आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में सुनवाई,जेल जाएंगे या पूर्व सांसद को मिलेगी राहत,फैसला आज
Sharing Is Caring:

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार को सुनवाई होगी।हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक करते हुए कानून में संसोधन किया था।जिसके बाद आंनद मोहन की रिहाई हो गई थी।हालांकि आईएएस संगठन और बीजेपी सीएम नीतीश के इस रवैये से नाराज भी थे।ऐसे में आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में दोषी आनंद मोहन को जेल के नियमों में संशोधन कर 27 अप्रैल को रिहा कर दिया था।बिहार सरकार के इस फैसले को कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।SupremeCourtofIndia जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार हो गई। इसके बाद उन्होंने कहा, ये अच्‍छा संकेत है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट हमारे साथ जरूर न्याय करेगा। वही इधर बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई कर सकती है,is nitish kumar favouring a convict anand mohan singh to win rajput votes or everything is fair in politics and elections जिसे 18 मार्च को जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने के बाद बिहार में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे तमिलनाडु लाया गया था, जहां उस पर अप्रैल में एनएसए लगा दिया गया था। इस मामले में उसके खिलाफ तमिलनाडु में छह और बिहार में तीन प्राथमिकी दर्ज हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post