विधानसभा में आरजेडी विधायक रेखा देवी पर भड़के नीतीश कुमार,अरे तुम महिला हो कुछ जानती हो..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में एक बार फिर से भड़क गए. उन्होंने आरजेडी विधायक रेखा देवी पर हमला करते हुए कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. वहीं विपक्षी सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री हाय हाय कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़ा होकर कहा कि आप कह रहे हैं मुझे हाय हाय तो आप लोग भी हाय हाय।दरअसल नीतीश कुमार जब अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष जोरदार हंगामा करने लगा. ऐसे में नीतीश कुमार नाराज हो गए और आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती हो? कहां से आते हैं, उन लोगों ने कुछ किया है? 2005 के बाद महिला को हमने आगे बढ़ाया है।इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री हाय हाय के नारे लगाए जाने लगे. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़ा होकर कहा कि आप कह रहे हैं मुझे हाय हाय तो आप लोग भी हाय हाय. मुख्यमंत्री के ऐसा कहने पर पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. वहीं विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए. विशेष राज्य के दर्जे की मांग और 65% आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया गया।