केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को फिर से कराया शुरू,बोली आतिशी-हमने मोदी सरकार से लड़कर इस पेंशन को दोबारा शुरू कराई
पिछले पांच महीने से दिल्ली के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का इंतजार था। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। राजधानी के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन जाना शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी जा रही है। उन्होंने सोशल मीडियो पर पोस्ट में यह बात लिखी है।आतिशी ने लिखा, ‘पिछले पांच महीनों से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे। अब मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएम केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है। बुजुर्गों के बैंक अकाउंट में पिछले पांच महीने की पेंशन जानी शुरू हो गई है।’
वहीं, आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक लाख बुजुर्गों की पेंशन का पैसा पिछले पांच महीनों से रोका हुआ था। यह सभी बुजुर्ग ग़रीब परिवारों से आते हैं। इन बुजुर्गों को लग रहा था कि उनकी देखरेख करने वाला बेटा अरविंद केजरीवाल जेल में है तो उनकी पेंशन रुकी है। जेल में अरविंद केजरीवाल को भी इन बुजुर्गों की बहुत चिंता हो रही थी। दिल्ली की मंत्री ने कहा जेल में होते हुए भी सीएम केजरीवाल ने भाजपा की केंद्र सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराई। कल शाम तक 90,000 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाता में जमा हुई। 10,000 बुजुर्गों की पेंशन आज शाम तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। दिल्लीवालों के हक और अधिकारों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लड़ती रहेगी।