कल होगा कर्नाटक का कैबिनेट विस्तार,24 मंत्री लेंगे शपथ,कांग्रेस चीफ हो सकते है शामिल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सरकार में अब कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और पार्टी के केंद्रीय नेताओं के बीच हुई बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया गया है. इसको लेकर सीएम सिद्धारमैया आज राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक 24 और मंत्री होंगे जो शनिवार को शपथ लेंगे.वहीं इससे पहले 20 मई को, सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इनके साथ कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे समेत आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.हालांकि, अब तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. वहीं इसको लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कस रही है. वहीं विभिन्न समुदायों को संतुलित करते हुए मंत्रियों की सूची तैयार करना या विभागों का आवंटन करना कांग्रेस के लिए एक मुश्किल काम होगा. राज्य में राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण समुदाय लिंगायत ने कांग्रेस की जीत में अपने बड़े योगदान का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया था.