मिशन-2024 के नाम से जदयू ने पटना में लगाया पोस्टर,पीएम पद के लिए पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश को किया गया प्रोजेक्ट

 मिशन-2024 के नाम से जदयू ने पटना में लगाया पोस्टर,पीएम पद के लिए पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश को किया गया प्रोजेक्ट
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सभी मंत्री, विधायक, विधान पार्षद एवं सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक करते रहे हैं. दो दिन पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में अपने सभी प्रकोष्ठ के नेता, कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक के साथ बैठक की थी. अब जेडीयू के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं. प्रदेश कार्यालय के गेट पर आंध्र प्रदेश के जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत नारायण मंडल द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. इसकों ‘मिशन 2024’ का नाम दिया गया है.इस पोस्टर में जेडीयू नेता के अलावा किसी भी दूसरे दल के नेताओं को जगह नहीं दी गई है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा मदन सहनी, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, संजय झा, संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर में संसद भवन की तस्वीर भी है. संसद भवन के आगे हाथों में जेडीयू का झंडा लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखाई गई है।

IMG 20230926 WA0040 2

नीतीश कुमार की बोल्ड तस्वीर लगाई गई हैइस पोस्टर में बड़ी बात यह है कि ‘मिशन 2024’ के साथ बोल्ड अक्षर में अंग्रेजी में ‘चक दे इंडिया’ लिखा गया है. इस नाम से पहले भी जेडीयू कार्यालय में पोस्टर लगाया गया था जिस पर ललन सिंह काफी गुस्सा हुए थे. एक घंटे के अंदर ही ललन सिंह के आदेश पर उस पोस्टर को उतरवा दिया गया था. अब कुछ दिन बाद फिर ‘चक दे इंडिया’ के नाम का पोस्टर लग गया है.पोस्टर लगाए जाने के बाद मंगलवार (27 सितंबर) को जेडीयू के कई कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के आगे खड़े होकर मांग कर रहे थे कि नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाया जाए. हम लोग चाहते हैं वह पीएम बनें. देश में सबसे योग्य वही हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post